घरेलू उत्पादों से तैयार करे चमत्कारी पट्टी,जो आँखों की जलन और चुभन को करे कम
आँखों में जलन और चुंबन की मुख्य वजह है प्रदूषण और हवा में मिलने वाले कण जो इस समस्या को बढ़ावा देती है | हलाकि कुछ अन्य स्थितियां जैसे की आँखों में किसी तरह की बीमारी, लम्बे समय तक मोबाइल या सिस्टम पर काम करने, ख़राब खानपान या फिर खानपान में पौष्टिक तत्व का मौजूद ना होना इत्यादि कारणों से भी हो सकते है | आँखों में जलन से रोज़ाना कामकाज में भी बहुत बुरा असर पड़ता है | इसलिए इस समस्या को कम करना बहुत ही आवश्यक है | अगर इस समस्या को सही समय पर कम ना किया जाये तो यह आगे जाकर बहुत बड़ी बीमारी का कारण भी बन सकती है | अगर आप चाहे तो इस समस्या को तुरंत कम करने के लिए घर में बने चमत्कारी पट्टी का उपयोग कर सकती है | इस पट्टी को ज़्यादा कुछ नहीं घर में मौजूद सामग्री की ही ज़रूरत होती है | आइये जानते है इस चमत्कारी पट्टी को बनाने की विधि :-
आँखों में जलन और चुभन को कम करने के लिए घरेलू उत्पादों से तैयार की गयी पट्टी
एलोवेरा से बनी पट्टी
आवश्यकता सामग्री :-
- फ्रेश एलोवेरा जेल :- 1 बड़ा चम्मच
- गुलाब जल :- 2 चम्मच
- कॉटन पैड :- 2 (आप चाहे तो रुई का भी इस्तेमाल कर सकते है )
पट्टी बनाने की विधि :- एक कटोरे में फ्रेश एलोवेरा जेल और गुलाब जल को डाल एक चम्मच के सहायता से अच्छी तरह से मिला ले, फिर कॉटन पैड या रुई को गोलाकार में काट कर इस मिश्रण में भिगो दे | इस कॉटन पैड अपनी दोनों आँखों के आस पास लगा कर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दे , फिर अपनी आँखों को नार्मल पानी से धो कर मोइस्टीरिज़ क्रीम से मालिश कर ले | 10 मिनट बाद ही आपकी आँखों में जलन और चुंबन की समस्या कम हो जाएगी |
कैस्टर ऑयल से बनी पट्टी
आवश्यकता सामग्री :-
- कैस्टर ऑयल :- 2 बड़े चम्मच
- कॉटन पैड :- 2 (आप चाहे तो रुई का भी इस्तेमाल क्र सकते है )
पट्टी बनाने की विधि :- एक कटोरे में कैस्टर ऑयल में कॉटन पैड या रुई को गोलाकार में काट कर 10 मिनट के लिए छोड़ दे, फिर इस कॉटन पैड को हलके हाथों से निचोड़ कर अपनी दोनों आँखों के आस पास लगा कर तब के लिए छोड़ दे जब तक यह पट्टी सुख न जाये , फिर इसके बाद अपनी आँखों को नार्मल पानी से धो कर कोई भी रोज़ाना इस्तेमाल करने वाली मोइस्यूरीज से मालिश कर ले | कुछ देर बाद ही आपकी आँखों में जलन और चुंबन की समस्या कम हो जाएगी |अगर आपके पास कॉटन पट्टी मौजूद नहीं है तो आप कैस्टर ऑयल को अपने हाथ में लेकर हलके हाथों से मालिश भी कर सकते है |
खीरे के रस से बानी पट्टी
आवश्यकता सामग्री :-
- खीरा का रस :- 2 बड़े चम्मच
- शहद :- 1 चम्मच
- कॉटन पैड :- 2 (आप चाहे तो रुई का भी इस्तेमाल क्र सकते है )
पट्टी बनाने की विधि :- सबसे पहले खीरे को कदूकस करके, उसमें से रस को निकाल कर एक कटोरे में अलग कर ले, फिर बताई गयी मात्रा अनुसार खीरे के रस और शहद को एक कटोरे डाल कर में अच्छी तरह से मिला ले | इस मिश्रण में कॉटन पैड या रुई को गोलाकार में काट कर भीगने के छोड़ दे |फिर पट्टी को अपनी दोनों आँखों के आस पास लगा कर 10-20 तक के लिए छोड़ दे | फिर अपनी आँखों को नार्मल पानी से धो कर मोइस्यूरीज क्रीम से मालिश कर ले | 10 मिनट बाद ही आपकी आँखों में जलन और चुंबन होना कम हो जायेगा |
अगर इस पट्टी के इस्तेमाल से भी आपकी आँखों में जलन और चुभन जैसे समस्या कम नहीं हो रही है तो डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाना ही उचित रहेगा | इससे समस्या से जुड़ी कोई भी सलाह आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से ले सकती है | यह टॉप हॉस्पिटल में से एक है और इनके सभी डॉक्टर ऑप्थैमोलॉजिस्ट एक्सपर्ट है |