पूनम रानी ने दी मित्रा आई हॉस्पिटल द्वारा की गयी सफलतापूवर्क कैटरेक्ट सर्जरी के बारे में संपूर्ण जानकारी
मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से उनके हॉस्पिटल में आये मरीज़ ने यह बताया की उनका नाम पूनम रानी सहदेव है और इस हॉस्पिटल से उन्होंने अपने दोनों आँखों में मोतिया का ऑपरेशन करवाया है | ऑपरेशन पूरी तरह से सटीक और सफलतापूवर्क किया गया और इस ऑपरेशन से मिले परिणाम से वह बहुत खुश है |
आज से कुछ साल पहले उन्हें इस बात का पता लगा था कि उनके दोनों आँखों में मोतियाबिंद की समस्या उत्पन्न हो गयी है | कई संस्थानों पर जाकर उन्होंने कई तरह के इलाज करवाए, लेकिन स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा था, बल्कि स्थिति और भी गंभीर हो गयी थी | फिर किसी ने उन्हें यह बताया की मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर मोतियाबिंद समस्या का सटीक इलाज करते है | इसलिए बिना समय को देरी किये वह सीधा इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | इस संस्था के सभी स्टाफ का स्वभाव बहुत अच्छा था और स्टाफ ने उन्हें अच्छे मार्गदर्शक भी दिया |
इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर अक्षय मित्र से हुई जो की आप्थाल्मालॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है | जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टर ने उन्हें मोतियाबिंद सर्जरी करवाने की सलाह दी और उन्होंने इस सर्जरी को करने की मंज़ूरी भी दे दी | डॉक्टर अक्षय मित्रा ने सफलतापूर्वक उनकी आँखों का मोतियाबिंद सर्जरी को किया| इस सर्जरी से मिले परिणाम से वह भी बहुत खुश है और साथ ही डॉक्टर्स से तेह दिल से शुक्रिय करते है | यदि कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद की समस्या से गुज़र रहा है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से ही करवाएं |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद की समस्या से गुज़र रहा है और इलाज करवाना चाहता है तो इसके लिए मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंट से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास ऐसे लेटेस्ट तकनीक और उपकरण मौजूद है जिसके उपयोग से यहाँ के डॉक्टर आँखों से जुडी समस्या का सटीक और सफलतापूवर्क इलाज कर सकते है | इस लिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है |