मिस्टर नीरज ने बताया कैसे मित्रा आई हॉस्पिटल ने इलाज कर दिलाया चश्में से छुटकारा
मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में सफलतापूवर्क हुए लासिक लेज़र सर्जरी के बारे में बताते हुए एक मरीज़ ने यह कहा की उनका नाम नीरज है और वह फ़िरोज़पुर शहर के रहने वाले है | मित्र आई हॉस्पिटल में वह लासिक लेज़र सर्जरी करवाने आये थे | इस हॉस्पिटल में उनका इलाज बहुत अच्छे और सटीक तरीकों से किया गया | किसी कारण वर्ष उनकी आँखों की नज़र काफी कमज़ोर हो गयी है, जिसके चलते उनकी आंख में 3.5 नंबर का चश्मा लगा गया था | इसी चश्मे को उतरवाने के लिए वह मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर में अपनी आंखों का इलाज करवाने आये थे |
इलाज बहुत स्थायी रूप से और प्रभावी ढंगों से किया गया, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने चश्मों से छुटकारा पा लिया और उनकी आंखों की दृष्टि पहले के मुकाबले काफी तेज़ हो गयी है | इस संस्था के सभी स्टाफ मेंबर्स बहुत मददगार है, जिन्होंने सर्जरी के बाद रिकवरी में उनकी पूरी मदद की है | इस सर्जरी से मिले परिणाम से वह बहुत संतुष्ट है और मित्र आई हॉस्पिटल के डॉक्टर और सभी स्टाफ मेंबर्स का शुक्रियादा करना चाहते है | यदि कोई भी व्यक्ति आँखों से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज मित्रा आई हॉस्पिटल से ही करवाए |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पुरा देखें | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति आंखो से जुड़ी समस्या का सटीक इलाज करवाना चाहता है तो आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर से परामर्श करें | इस संस्था के पास ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |