चश्में को हटवाने में जानें कैसे मददगार है आँखों की लेजर सर्जरी ?
क्या हैं आंखों का ऑपरेशन या लेजर सर्जरी?
आप और हमारे में से बहुत से ऐसे लोग है, जो चश्मे को लगाने में हिचकिचाहट महसूस करते है और साथ ही इससे लगाने से हमेशा के लिए निजात भी पाना चाहते हैं, तो आपको बता दे की चश्मा न लगाने की चाहत अब आपकी पूरी होगी। बस आपको एक सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।
तो बता दे की चश्मा हटाने के लिए आपको दो किस्म के सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। पहली ओपन (खुली) सर्जरी और दूसरी क्लोज (बंद) सर्जरी।
- ओपन सर्जरी तब होती है, जब डॉक्टर आपकी त्वचा में एक छोटा-सा चीरा लगाते हैं और उस छेद से आंख को देखते हैं।
- तो वहीं क्लोज सर्जरी में डॉक्टर आपकी त्वचा में एक बड़ा चीरा लगाते हैं। फिर, वह आपकी आंख के अंदर देखने के लिए उस छेद से एक कैमरा और अन्य उपकरण डालते हैं। इस प्रकार की सर्जरी के लिए मरीज को रात भर अस्पताल में रहने की जरूरत भी पड़ती है।
आँखों से चश्मा हटाने के लिए यदि आप आंखों के ऑपरेशन का सहारा ले रहें हैं, तो आप आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब से इनका चुनाव करें।
आंखों के ऑपरेशन में जनरल और लोकल एनेस्थीसिया क्या भूमिका निभाती हैं ?
ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया भी दो प्रकार की होती हैं। पहली जनरल एनेस्थीसिया और दूसरी लोकल एनेस्थीसिया,,
- जनरल एनेस्थीसिया के उपयोग से मरीज को पूरी तरह से बेहोश किया जाता हैं जिससे कि उन्हें कुछ भी महसूस न हो।
- जबकि, लोकल एनेस्थीसिया में आंख जैसे किसी एक अलग हिस्से को सुन्न किया जाता हैं। जब आप एनेस्थेटाइज हो जाते हैं, तो सर्जन आंखों तक पहुंचने के लिए आपकी त्वचा में एक चीरा भी लगाते हैं। फिर, वह आपकी आंखों के आस-पास वाले हिस्से को साफ करने के लिए एक खास उपकरण का उपयोग करते हैं।
आंखों से चश्मा हटाने के लिए कौन-कौन से ऑपरेशन हैं कारगर ?
आमतौर पर चश्मा हटाने के लिए लोग कई प्रकार के आंखों के ऑपरेशन का चुनाव करते है। जैसे मोतियाबिंद को हटाना (लेंस एक्सट्रैक्शन), अपवर्तक सर्जरी (लेजर दृष्टि सुधार या लेंस इम्प्लांट) और इंट्राओकुलर लेंस (आईओएल) इम्प्लांटेशन शामिल हैं।
- हालांकि, कुछ अन्य प्रकार की प्रक्रियाएं भी आंखों पर की जा सकती हैं। इनमें कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन और विट्रेक्टोमी (बड़ी मात्रा में विट्रियस पदार्थ को हटाना) शामिल हैं।
आप आंखों को चश्मे से निज़ात दिलवाने के लिए लेसिक सर्जरी पंजाब से इसका चुनाव कर सकते हैं।
आंखों की सर्जरी से क्या उम्मीद हैं ?
आंखों की सर्जरी से आपको जल्द ही आराम महसूस होगा पर उसके लिए आपको डॉक्टर के संपर्क में रहना बहुत जरूरी हैं और साथ ही जब आप डॉक्टर के संपर्क में रहेंगे तो आपको रिकवरी भी जल्दी मिलेगी जिसके कुछ संकेत हम आपको निम्न में प्रस्तुत कर रहे हैं,जैसे
दर्द से राहत।
रिकवरी में समय का लगना।
सर्जरी वाली जगह पर कुछ दिन सूजन का होना।
इंफेक्शन न हो इसके लिए चेहरे या किसी हिस्से को छूने से बचें।
आंखों से चश्मा अगर आप हमेशा के लिए हटवाना चाहते हैं तो किसी अच्छे हॉस्पिटल से इसकी सर्जरी का चुनाव करें या मित्रा आई हॉस्पिटल से भी आप अपनी आंखों की सुरक्षित सर्जरी करवाए, क्युकि यहाँ पर बेहतरीन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है सर्जरी के लिए |
निष्कर्ष :
आंखों को चश्मे से निजात दिलवाने के लिए आप जल्द ही किसी अच्छे स्पेशलिस्ट का चुनाव कर अपनी इस परेशानी का हल पाए। और खुद को और अपनी आंखों चश्मे से बचा कर रखें।