आँखों में दर्द का होना काफी समस्या बनी हुई है लोगों के लिए वही इसके दर्द से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है और आँखों में दर्द के क्या है कारण, लक्षण व घरेलु बचाव के तरीके। तो आप भी अगर आँखों में दर्द या जलन जैसी समस्या का सामना कर रहें है तो इससे बचाव के लिए लेख के साथ अंत तक बने रहें ;
आँखों में दर्द के कारण क्या है ?
- कॉर्नियल विकार, हमारी आँख के सबसे संवेदनशील हिस्सों में से एक है। कॉर्निया गंदगी, कीटाणुओं या किसी अन्य हानिकारक कणों को बाहर रखने में बाधा के रूप में कार्य करता है जो आँखों को नुकसान पहुंचा सकते है। कॉर्नियल डिसऑर्डर से पीड़ित लोग लोग दर्द, आँखों से पानी आना या दृष्टि में कमी का अनुभव कर सकते है।
- कॉर्नियल घर्षण, यह तब होता है जब कोई बाहरी वस्तु आपकी आँखों पर खरोंच छोड़ देती।
- संक्रमण भी गंभीर घर्षण या लेंस के अनुचित उपयोग के कारण होता है।
- सूखी आँख, यह आमतौर पर आँखों में खिंचाव या शुष्क हवा के मौसम के कारण होने वाली एक अल्पकालिक समस्या है।
- ग्लूकोमा, उम्र से संबंधित आँखों की समस्या है जो ऑप्टिक नसों को प्रभावित करती है।
- स्टाइस, एक मवाद से भरी हुई गांठें होती है, जो पलकों के पास बनती है। यह बेहद दर्दनाक होती है।
- ब्लेफेराइटिस, कोई गंभीर समस्या नहीं है और इसके लिए डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
हद से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करने के कारण आपके आँखों में धुंधलापन या दर्द की समस्या उत्पन्न हो गई है तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में लेसिक सर्जरी का चयन करना चाहिए।
आँखों का दर्द क्या है ?
- आँखों के दर्द में आप आँखों से जुडी हुई तरह-तरह की परेशानियों को झेलते है।
- आँखों से जुडी परेशानी, तेज दर्द और चुभने वाला या सुस्त और छुरा घोंपने वाला हो सकता है। आपकी आंखें चिढ़ या किरकिरा महसूस कर सकती है। साथ में आंखों का दर्द हो सकता है धुंधली दृष्टि, खुजली, लाली, सूखी आंखें, या पानी वाली आंखें।
आँखों में दर्द की समस्या क्या है इसके बारे में जानने के लिए आप पंजाब में आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर का चयन भी कर सकते है।
आँखों में दर्द से बचाव के लिए घरेलु उपचार क्या है ?
- चश्में को लगाए ताकि कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बच सकें।
- आँखों में दर्द होने पर गर्म सेक से आँखों को सेके।
- आँखों में अगर कुछ बाहरी कण चला गया हो तो साफ पानी से आँखों को धोए।
- आँखों में दर्द होने पर आप एंटीबायोटिक्स ले सकते है।
- आँखों में परेशानी होने पर आँख की दवा का प्रयोग करें
- आँखों में दर्द अधिक होने पर दर्द की दवा जरूर लें।
- अधिक गंभीर संक्रमण में आपका डॉक्टर आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स लिख सकता है।
आँखों में दर्द के लक्षण क्या है ?
- आंखों में जलन की समस्या।
- तेज छुरा घोंपने की अनुभूति।
- लालपन की समस्या।
- प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता।
- जब आप अपनी आँखें घुमाते हैं तो दर्द होता है।
- आँख से स्राव।
- आँख का फड़कना।
- नम आँखें।
- खुजली की समस्या।
आँखों में दर्द का इलाज और हॉस्पिटल !
- आँखों में दर्द की समस्या से निजात दिलवाने के लिए कई डॉक्टर दवाइयों की मदद से इसको ठीक करते है और समस्या गंभीर होने पर सर्जरी भी की जा सकती है।
- आँखों में इलाज के लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल का चयन कर सकते है, वहीं इस हॉस्पिटल में डॉक्टर पहले मरीज़ की जाँच अच्छे से करते है उसके बाद ही इलाज की प्रक्रिया को आधुनिक उपकरणों की मदद से शुरू किया जाता है।
निष्कर्ष :
आँखों से जुडी किसी भी तरह की समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर के कहेनुसार ही उपचार का चयन करें।