आँखों के एलर्जी की बात करें तो आज के समय में इस समस्या से हर व्यक्ति जूझ रहा है और आँखों की समस्या काफी दुखदायक मानी जाती है, तो वहीं इस तरह की एलर्जी से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है, इसके कारण क्या है, इसके लक्षणों को जानकर हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है, साथ ही आप या आपका कोई करीबी इस तरह की समस्या का सामना कर रहा है तो इससे बचाव के लिए आपको लेख को अंत तक जरूर से पढ़ना चाहिए ;
आँखों में एलर्जी की समस्या क्या है ?
- आंख में एलर्जी को एलर्जिक कंजक्टिविटीस के नाम से भी जाना जाता है। आंख में जलन पैदा करने वाले किसी भी पदार्थ के संपर्क में आने पर आंख इनके प्रति प्रतिक्रिया देने लगती है, जिसकी वजह से आंख में एलर्जी पैदा होती है। इन पदार्थों को एलर्जेंस कहा जाता है।
- शरीर के इनको प्रतिक्रिया देने पर एलर्जिक रिएक्शन पैदा होने लगते है। सामान्यतः इन नुकसानदायक कणों के प्रति हमारा इम्यून सिस्टम शरीर की रक्षा करता है। यह कण वायरस और बैक्टीरिया होते है, जो बीमारी फैलाते है।
- हालांकि, आंख में एलर्जी वाले लोगों में इम्यून सिस्टम इन एलर्जेंस के प्रति एक गलती करता है। इसकी वजह से इम्यून सिस्टम एक कैमिकल बनाता है, जो इन एलर्जेंस से लड़ता है। यहां तक कि यह नुकसानदायक होता है। इन दोनों के आपस में होने वाले रिएक्शन से कई प्रकार के जलन के लक्षण जैसे खुजली, लालिमा और वॉटरी आइज सामने आते है।
- कुछ लोगों में आंख में एलर्जी एग्जेमा (Eczema) और अस्थमा से जुड़ी होती है। वहीं एलर्जी को दूर करने के लिए दवा भी दी जाती है।
आँखों में एलर्जी होने पर आपको पंजाब में आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर का चयन करना चाहिए।
आँखों में एलर्जी के लक्षण क्या है ?
- आंख में खुजली या जलन की समस्या का सामना करना।
- आंख का लाल या गुलाबी रंग का होना।
- आंखों के चारो तरफ स्केलिंगस की समस्या।
- आंख की पुतली में सूजन या पफी होना, विशेषकर सुबह के वक्त।
- एक या दोनों आंखों का प्रभावित होना। कुछ मामलों में यह लक्षण नाक बहने, कंजेशन या छींक के साथ आ सकते है।
इन लक्षणों के अलावा अगर इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नज़र आने लगें, जैसे आपको देखने में समस्या का सामना करना पड़े, तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में लेसिक सर्जरी का चयन करना चाहिए।
आँखों में एलर्जी के कारण क्या है ?
- पराग (Pollen) के कारण।
- रूसी के कारण।
- फफूंद या मोल्ड के कारण।
- धुंए के कारण।
- धूल के कारण।
आँखों में एलर्जी के इलाज क्या है ?
आँखों की एलर्जी से बचाव के लिए डॉक्टर दवाइयां लेने की सलाह देते है, जैसे ;
- एंटीहिस्टामाइन, लोरटाडाइन (loratadine) या डिफेनहाइड्रामाइिन, बेनाड्रिल (Benadryl) दवाइयों को आँखों की एलर्जी के लिए प्रयोग किया जाता है।
- डिकंजेस्टेंट जैसे स्यूडोएफीड्रीन (pseudoephedrine) सुडाफेड (Sudafed) या ऑक्सीमेटाजोलाइन (oxymetazoline) एफ्रिन नेजल स्प्रे (Afrin nasal spray) स्टेरॉयड जैसे प्रेडिनोसोन (prednisone) डेल्टासोन (Deltasone) आदि सभी दवाइयां आँखों की एलर्जी के लिए डॉक्टर लेने की सलाह देते है।
दूसरा है एलर्जी शॉट्स, जैसे ;
जब दवाओं से एलर्जी के लक्षण ठीक न हो तो एलर्जी शॉट्स की सलाह दी जा सकती है। एलर्जी शॉट्स इम्यूनोथेरेपी का एक रूप होते है, जिसमें एलर्जी के कई इंजेक्शन लगाए जाते है। समय के हिसाब से इंजेक्शन में मेडिसन की मात्रा बढ़ा दी जाती है। यह एलर्जी शॉट्स बॉडी के एलर्जेन के प्रति प्रतिक्रिया करने के तरीके में बदलाव करते है।
तीसरा है आँखों का ड्रॉप ;
इसमें आंख की एलर्जी से बचाव के लिए कई प्रकार के प्रिस्क्रिप्शन और ओवर-दि-काउंटर आई ड्रॉप उपलब्ध है। आंख की एलर्जी में ओलापाटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड वाले आई ड्रॉप की सलाह दी जाती है। यह एक ऐसा पदार्थ है जो प्रभावी रूप से एलर्जी से जुड़े हुए लक्षणों में राहत प्रदान करता है।
सुझाव :
आप चाहें तो आँखों के एलर्जी का ईलाज़ मित्रा आई हॉस्पिटल से भी करवा सकते है, वहीं इस हॉस्पिटल में आँखों से जुडी किसी भी तरह की समस्या का इलाज काफी किफायती दाम में किया जाता है, इसके अलावा खास बात इस हॉस्पिटल की ये है की यहाँ पर आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है इलाज के लिए। और इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों का अनुभव भी काफी सालों का है।
निष्कर्ष :
आँखों से जुडी किसी भी तरह की समस्या से बचाव के लिए आपको एक बार डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए, और किसी भी तरह के उपाय को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
आप आंखों की एलर्जी का कारण कैसे सुनिश्चित कर सकते है ?
आँखों के एलर्जी के कारणों में सामान्य रूप से हानिकारक पदार्थों के आँखों में गिरने के कारण हो सकते है।