लोगों में आंखों के दर्द से जुडी काफी बीमारियां देखने को मिलती है, वही आंखों में दर्द के साथ आपके सिर में भी दर्द की समस्या बनी रहती है तो इससे बचाव के लिए सबसे पहले आपको इसके कारणों के बारे में जानना होगा ताकि आप जान सके की आपके सिर दर्द का आंखों में दर्द के साथ क्या संबंध है, तो आप अगर आंखों में दर्द के कारणों के बारे में जानना चाहते है तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे ;
आंखों और सिर में दर्द होने के क्या कारण है ?
- इसका पहला कारण है साइनस वही साइनस कई दफा संक्रमण भी हो सकता है, साइनस में आंखों, माथे, गाल, नाक और ऊपर के दांतों में दर्द हो सकता है। वही ये दर्द कई बार पूरे दिन आपको परेशान कर सकता है, इसके अलावा साइनसाइटिस अक्सर एलर्जी की वजह से बढ़ती है।
- माइग्रेन भी आँखों और सिर में दर्द के कारणों में गिना जाता है, वही अगर आपको सिर में एक तरफ और कभी-कभी एक आंख के पीछे बहुत दर्द होता है तो ये माइग्रेन के लक्षण है। इसके अलावा ये दर्द कई बार 72 घंटे तक भी रह सकता है, बात करें इस दर्द की तो इसमें आपको जी मिचलाने की समस्या, नाक बहने जैसा भी महसूस हो सकता है. प्रकाश, ध्वनि या किसी गंध से भी आपको एलर्जी हो सकती है।
- तनाव भी सिर और आँखों में दर्द की एक महत्वपूर्ण वजह है। वही इस दर्द की बात करें तो इससे ज्यादा ग्रस्त महिलाएं रहती है। वही जब हमारे द्वारा तनाव लिया जाता है तो दर्द सिर के दोनों तरफ या आपके सिर के सामने, आंखों के पीछे हो सकता है।
- कई दफा क्लस्टर सिर दर्द में भी आंखों के आसपास तेज दर्द होता है, वही ज्यादातर एक आंख के आसपास ही दर्द रहता है. दर्द के साथ आंख से पानी आना और लाल होने की समस्या भी हो सकती है। हालांकि ये आम सिर दर्द नहीं है और ज्यादातर पुरुषों को यह दर्द प्रभावित करता है।
इन सब कारणों को जानने के बाद अपने आँखों और सिर में दर्द की समस्या से बचाव के लिए पंजाब में आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें।
आँखों में दर्द का होना किस विटामिन की कमी को दर्शाता है !
- कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि विटामिन-ए और बी12 की कमी होने से आंखों में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है और कई बार ये दर्द आँखों की रोशनी को भी प्रभावित करता है, वही इन विटामिन की कमी को पूरा न किया जाए तो आंखों की रोशनी तक जा सकती है।
- अगर आपको इन विटामिन की कमी की वजह से दूर और पास का साफ़ दिखाई नहीं देता तो इसके लिए आप पंजाब में लेसिक सर्जरी का भी चयन कर सकते है।
आँखों की समस्या से निजात दिलवाने के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !
- अगर आप या आपके परिजन में से कोई भी आँखों में दर्द की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आपको मित्रा आई हॉस्पिटल के संपर्क में आना चाहिए।
- वही इस हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों की मदद से मरीजों के आँखों से जुडी समस्या का समाधान किया जाता है।
- यहाँ के अनुभवी डॉक्टर की बात करें तो उन्हें भी अपनी फील्ड का काफी सालों का अनुभव है।
- वही यहाँ के वरिष्ठ डॉक्टर, “डॉ हरिंदर मित्रा” को भी आँखों में सर्जरी को करने का काफी सालो का अनुभव है।
सारांश :
इस पूरे लेख को लिखने का मकसद आपको बस जागरूक करना है की अगर आपको आँखों से जुडी किसी भी तरह की परेशानी आ जाए तो कैसे आप खुद का बचाव कर सकते है, तो आप अगर आँखों से जुडी समस्या का समाधान पाना चाहते है तो इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, वो भी खुद की बेहतरीन सेहत के लिए।