आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि आंखों से जुडी कोई भी समस्या के लिए कौन से नेत्र विशेषज्ञ किसमे माहिर होते है।
नेत्र विशेषज्ञ कौन होते है ?
आंखों से जुडी कोई भी परेशानी होती है, तो हम उसका निपटारा करने के लिए नेत्र विशेषज्ञ ऑपथलमॉलजिस्ट (Ophthalmologist) का सहारा लेते है। तो आज के इस लेख में हम नेत्र विशेषज्ञ हमारे लिए कैसे सहायक होंगे उसके बारे में बात करेंगे,
- एक नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्र रोगों की जांच और उपचार करता है, आंखों की सर्जरी करता है और दृष्टि दोषों को ठीक करने के लिए चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस निर्धारित करके उसे फिट करता है।
- एक नेत्र रोग विशेषज्ञ एक चिकित्सा (मेडिकल) या ऑस्टियोपैथिक डॉक्टर होता है, जो आंखों की मेडिकल और सर्जिकल देखभाल में काफी माहिर होता है।
यदि आप आंखों की सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहे हो, तो डॉक्टर की कार्यदक्षता और उनकी पढ़ाई को जान कर ही आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब का चुनाव करे।
क्या ऑपथलमॉलजिस्ट भी आंखों के लिए विशेषज्ञ माने जाते है ?
ऑपथलमॉलजिस्ट किसके लिए विशेषज्ञ माने जाते है, हम उसके बारे में निम्न में बात करेंगे ;
- बिल्कुल माने जाते है। क्युकि ऑप्टोमेट्रिस्ट एक हेल्थ केयर प्रोफेशनल होता है, जो मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और उम्र से संबंधित मैकुलोपैथी जैसी संभावित गंभीर आंखों की बीमारियों और उच्च रक्तचाप और डायबिटीज़ जैसी सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
- बता दे कि एक ऑप्टोमेट्रिस्ट एक ऑप्टोमेट्री ग्रेजुएट होता है। यह चार साल की अवधि का प्रोग्राम होता है। इन चार सालों में से तीन साल थियोरी, प्रैक्टिकल और क्लिनिकल लैब्स का एक कॉम्बिनेशन होता है और चौथा साल एक इंटर्नशिप होता है, जहां स्टूडेंट्स प्रेक्टिस करने वाले ऑप्टोमेट्रिस्ट की देख रेख में प्रैक्टिस करते है।
- अपने इंटर्नशिप पीरियड में वो मरीज़ का इलाज विशेषज्ञ की देख-रेख में करते है।
क्या ऑप्टिशियन को भी हम आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में जान सकते है ?
- बिल्कुल नहीं, क्युकि जो ऑप्टिशियन होते है वो आंखों के डॉक्टर नहीं माने जाते है। लेकिन वे आई केयर टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जरूर होते है।
- ऑप्टिशियंस चश्मे और अन्य आईवियर को फिट करने और बेचने के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट या नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा लिखे गए, प्रिस्क्रिप्शन का उपयोग करते है।
- ऑप्टिशियंस को आंखों की रोशनी को ठीक करने के लिए चश्मे के लेंस और फ्रेम, कॉन्टैक्ट लेंस और अन्य उपकरणों को डिजाइन, प्री वेरीफाई और फिट करने के लिए ट्रेन्ड किया जाता है।
- बस इसके लिए वह नेत्र रोग विशेषज्ञ या ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा दिए गए प्रिस्क्रिप्शन का उपयोग करते हैं।
यदि निकटतम या दूरतम चीजों को देखने के लिए चश्मे का उपयोग करते है, तो आप नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लेकर लेसिक सर्जरी पंजाब से करवा सकते है।
सुझाव :
यदि आप अपने आंखों की सर्जरी करवाना चाहते है, तो इसके लिए बेस्ट आँखों के हॉस्पिटल का चयन करे या आप मित्रा आई हॉस्पिटल से भी सम्पर्क कर सकते है। क्युकि यहाँ पर आंखों के विशेषज्ञ डॉ हरिंदर मित्रा आंखों की सर्जरी काफी अच्छे से करते है।
निष्कर्ष :
कुछ भी स्पष्ट देखने में यदि आप असमर्थ है। तो बिना देर किए आंखों की सर्जरी का चयन करे। पर उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे। जैसे डॉक्टर की क्वालिफिकेशन और उसका अनुभव। इसके बाद ही आप इस सर्जरी को करवाने के बारे में सोचे।