कॉन्ट्यूरा विजन के क्या है, फायदे और नुकसान ?
बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे चश्मा पहनना अच्छा नहीं लगता जिसके चलते वो ये बात सोचते है की ऐसा कोई ट्रीटमेंट मिल जाए जिससे चश्मे को हटाना मुमकिन हो जाए। इसके अलावा आज के लेख में हम बात करेंगे की आखिर क्या है कॉन्ट्यूरा विजन और कैसे इस ट्रीटमेंट की मदद से व्यक्ति के आंखों से चश्में को आसानी से हटाया जा सकता है, और साथ ही इस ट्रीटमेंट के नुकसान क्या है और ये ट्रीटमेंट कैसे हमें फ़ायदा पहुंचा सकता है तो शुरुआत करते है आर्टिकल की ;
कॉन्ट्यूरा विजन का फायदा क्या है ?
- चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस से हमेशा के लिए छुटकारा मिलना।
- जीवन में मोतियाबिंद विकसित होने का कम जोखिम।
- सूखी आंखों के लक्षणों का कम अनुभव।
- दृष्टि समस्याओं की एक विस्तृत श्रृंखला में मदद।
- कई अलग-अलग अपवर्तक त्रुटियों के इलाज में फायदेमंद यह सर्जरी आपकी रात की दृष्टि सुधारने और कुछ आंखों की बीमारियां विकसित होने के जोखिम को कम करती है।
क्या है कॉन्ट्यूरा विजन ?
- कॉन्ट्यूरा विजन आंखों की लेजर सर्जरी का नया प्रकार है, जिसे ट्रेडिशनल लेसिक सर्जरी की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। यह नई तकनीक आपकी दृष्टि में काफी सुधार कर सकती है, क्योंकि इसमें दुनिया को देखने का तरीका बदलने की क्षमता है। इसलिए अगर आपको अपनी आंखों से स्पष्ट देखना है बिना चश्में की मदद से तो लेसिक सर्जरी पंजाब को करवाने की बजाए कॉन्ट्यूरा विजन का चयन करें।
- कॉन्ट्यूरा विज़न में न सिर्फ़ चश्मा हट जाता है बल्कि इसके बाद और भी ज़्यादा साफ़ दिखाई देता है।
कॉन्ट्यूरा विजन से कितने कितने नंबर का चश्मा हटाया जा सकता है ?
- कॉन्ट्यूरा विज़न तकनीक में आधे नंबर से लेकर 8 नंबर तक का चश्मा हटा सकते है।
- वही अगर किसी मरीज़ का नंबर 8 से ऊपर है तो ऐसे पेशेंट में एक दूसरी तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे ICL (इम्प्लांटेबल कोलामर लेंस) कहा जाता है।
- फिर इसमें आंख में एक लेंस डाला जाता है और इस तकनीक से चश्मे का नंबर ठीक किया जाता है।
- आज की डेट में आधे नंबर से लेकर 24 नंबर तक का चश्मा बिना किसी प्रॉब्लम के हटा सकते है।
अगर आप भी अपने आंखों से ज्यादा नंबर वाले चश्मे को हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब का चयन करना चाहिए।
कॉन्ट्यूरा विजन के नुकसान क्या है ?
- इसमें ऑपरेशन के तुरंत बाद आंखों में थोड़ी सी जलन हो सकती है।
- आंखों से पानी निकल सकता है।
- आंखों के आगे धुंधलापन आ सकता है।
- ये प्रॉब्लम 2-3 दिन में ठीक हो जाती है।
- जो प्रॉब्लम थोड़े लंबे समय के लिए चलती है वो है ऑपरेशन के बाद आंखों में ड्राईनेस की समस्या। .
- वही इस ड्राईनेस को ठीक होने में 2-3 महीने लगते है।
कॉन्ट्यूरा विजन सर्जरी के लिए बेहतरीन हॉस्पिटल ?
अगर आप भी आंखों में लगे चश्मे की वजह से परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको मित्रा आई हॉस्पिटल का चयन करके कॉन्ट्यूरा विजन सर्जरी का चयन करना चाहिए। साथ ही इस हॉस्पिटल में सर्जरी को अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा काफी अच्छे से किया जाता है।