लेसिक या लेजर सर्जरी को किस उम्र में करवाना चाहिए ?
लेसिक सर्जरी या जिसे लेज़र सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है। ये सर्जरी हमारी नज़रो को सही करने में काफी मददगार है। तो वही इस सर्जरी को लेकर लोगों के मन में काफी विचार भी घूमने लगते है जैसे – इस सर्जरी का कोई नुकसान तो नहीं, और इसकी लागत क्या है और सबसे एहम बात की इस सर्जरी को किस उम्र में करवाना चाहिए। तो इन सब सवालों के जवाब हम आज के आर्टिकल में देंगे, इसलिए इन सब के बारे में जानने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर से बने रहे ;
क्या है लेज़र या लेसिक सर्जरी ?
-
लेसिक सर्जरी को अंग्रेजी में लेजर इन सीटू किरेटोमिल्युसिस कहा जाता है। यह एक प्रकार कि सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसकी मदद से डॉक्टर आपकी आंखों से चश्मा हटाने या आंखों में होने वाली बीमारियां जैसे कि मायोपिया, हाइपरोपिया आदि को ठीक करते हैं।
-
तो वही जब दवा, आई ड्रॉप्स या इलाज के दूसरे तरीकों से आपकी समस्या ठीक नहीं होती है, तो डॉक्टर आपको लेसिक सर्जरी करवाने का सुझाव देते हैं।
-
इस सर्जरी की मदद से कॉर्निया को सही आकार दिया जाता है ताकि रेटिना पर रौशनी पड़ने पर वह सही तरीके से काम कर सके। जो लोग चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें लेसिक सर्जरी से फायदा होता है।
आपकी आंखों में भी अगर खराबी है तो आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब का चयन करें।
किस उम्र में लेज़र या लेसिक सर्जरी को करवाना चाहिए ?
-
आपको बता दें कि आंखों की लेजर आई सर्जरी हर उम्र में नहीं हो सकती। इसके लिए आपको कम से कम या इसकी सही उम्र की शुरुआत 18 से 21 साल की है।
-
सामान्यतया, अधिकांश लेसिक नेत्र सर्जन कुछ कारणों से लेसिक नेत्र शल्य चिकित्सा उम्मीदवारी के लिए आदर्श आयु सीमा के रूप में 25-40 पर सहमत होते हैं। 25 वर्ष की आयु तक, चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस नुस्खे सबसे अधिक स्थिर हो जाते हैं। एक स्थिर नुस्खे एक अच्छे लेसिक उम्मीदवार की पहचान है।
यदि आपकी उम्र 18 से ऊपर हो चुकी है और आप आंखों से चश्मा हटवाना चाहते है, तो आप भी लेसिक सर्जरी पंजाब का चयन कर सकते है पर इसके लिए आपको एक बार अपने आंखों के डॉक्टर से बात करनी होगी।
क्या लेसिक सर्जरी का कोई नुकसान है ?
-
लेसिक सर्जरी के बाद आंखों में जलन या खुजली का होना तो आम बात है। सर्जरी के बाद जैसे–जैसे आंखों की रिकवरी होती है उसमें हल्की जलन और खुजली की समस्या उत्पन हो जाती है। लेकिन ऐसे में आपको अपनी आंखों में खुजली नहीं करनी है। क्युकि आंखों में आप अगर खुजली करते है तो आपकी कॉर्निया खराब हो जाती है और भविष्य में आपकी आंखों की समस्याएं और बढ़ सकती है।
लागत क्या है लेसिक सर्जरी की ?
-
भारत में लेसिक सर्जरी की कुल लागत लगभग 30,000 रूपए से लेकर 80,000 रूपए के आस–पास है।
-
तो दूसरी और इसकी लागत हॉस्पिटल किस जगह स्थित है इस बात पर भी निर्भर करती है।
सुझाव :
अगर आप चाहते है की आपके आंखों से चश्मा हट जाए तो इसके लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल से लेसिक सर्जरी का चयन कर सकते है।
निष्कर्ष :
उपरोक्त बातो को ध्यान में रख कर ही आप अपने आंखों के लिए लेसिक सर्जरी का चयन करे। और किसी भी ट्रीटमेंट को शुरू करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।