क्या लेसिक आंखों की सर्जरी के दौरान दर्द का अनुभव होता है ?
लेसिक आंखों की सर्जरी आपके आंखों के लिए एक बेहतरीन सर्जरी मानी जाती है। क्युकि इस सर्जरी की मदद से आप निकटतम और दूरतम की चीजों को देखने में सक्षम हो पाते है, वो बिना चश्मे की मदद से। लेकिन सोचे अगर किसी कारणवश आपको इस सर्जरी के दौरान दर्द की समस्या उत्पन हो जाए, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए हम इसके बारे में बात करेंगे, तो शुरुआत करते है आर्टिकल की ;
लेसिक आई सर्जरी क्या है ?
- किसी भी व्यक्ति को आँखों की रोशनी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हो जैसे कि दूर या पास का दिखाई न देने पर चश्मे का प्रयोग करना या लेंस लगाना आदि। वही लेसिक सर्जरी उन व्यक्तियों के लिए की जाती है, जिससे उनकी आँखों पर लगा चश्मा या लेंस हमेशा के लिए उतर जाएँ। वही जिनकी नज़र अधिक कमजोर है उनके लिए जरूरी है ये सर्जरी ।
यदि आप दूरतम और निकतम चीजों को देखने में असमर्थ है तो इसके लिए आप लेसिक सर्जरी पंजाब का चयन करें।
लेसिक आई सर्जरी की प्रक्रिया क्या है ?
- सबसे पहले इस सर्जरी में डॉक्टर व्यक्ति की आँखों में आई-ड्राप डालकर उनको सुन्न करते है।
- फिर डॉक्टर व्यक्ति की पलकों की झपकने की प्रक्रिया को रोकने के लिए लिड स्पेकुलम का इस्तेमाल करते हैं।
- फिर आँखों को स्थिर रखने के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।
- आखिर में सर्जन कॉर्निया फ्लैप को फिर से स्थापित करते हैं और यह कुछ ही घंटों में ठीक हो जाता है।
लेसिक आई सर्जरी के फायदे क्या है ?
- आँखों की रोशनी बेहतर रूप से काम करती है।
- इस सर्जरी के समय व्यक्ति को दर्द बेहद कम होता है।
- सर्जरी के बाद व्यक्ति की आँखों की रोशनी तुरंत या एक दिन बाद ही पहले से बेहतर हो जाती है।
- यह सर्जरी पूरी तरह से सुरक्षित है।
क्या लेसिक आई सर्जरी के दौरान दर्द की समस्या होती है ?
- इस सर्जरी में आपका सर्जन आपको प्रक्रिया से ठीक पहले, आपकी दोनों आँखों में सुन्न करने वाली आई ड्रॉप डालेगा। जबकि आप अभी भी प्रक्रिया के दौरान थोड़ा सा दबाव महसूस कर सकते हैं, तो वही इन सामान्य दर्द से आपको कोई दर्द महसूस नहीं होना चाहिए।
यदि सर्जरी के दौरान आपके आँखों में दर्द या कोई अन्य समस्या उत्पन हो जाए तो इसके लिए आप आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब का चयन कर सकते है।
लेसिक आई सर्जरी के पहले क्या सावधानियां बरते ?
- सर्जरी से ठीक एक हफ्ते पहले लेंस न पहने।
- सर्जरी के दो हफ्तों तक स्विमिंग, स्कूबा ड्राइविंग आदि बिल्कुल न करें।
- कोशिश करें कि सर्जरी से 2 हफ्ते पहले धूल, मिट्टी आँखों में न जाए।
लेसिक आई सर्जरी का चयन किन्हें नहीं करना चाहिए ?
- जिनकी उम्र 18 साल से कम है उन्हें इस सर्जरी का चयन नहीं करना चाहिए।
- जो मधुमेह या ल्यूपस जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें भी इस सर्जरी का चयन नहीं करना चाहिए।
सुझाव :
यदि आप अपनी आँखों की सर्जरी का चयन किसी अच्छे हॉस्पिटल से करवाना चाहती है तो इसके लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल से सम्पर्क करें, क्योंकि इस हॉस्पिटल में लेसिक सर्जरी का उपचार उच्चतम-मानक और उन्नत नेत्र देखभाल सुविधाओं के साथ किया जाता है।
निष्कर्ष :
आँखों में किसी भी तरह की सर्जरी का चयन करने से पहले आँखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर का जरूर चयन करे और किसी भी तरीके को बिना डॉक्टर के परामर्श से न अपनाए।