आंखों की चमक को बढ़ाने व पीलापन को दूर करने में कैसे सहायक है इसके उपाय ?
आज के समय की अगर बात करे तो एक सुंदर व्यक्ति के चेहरे के साथ उसकी अगर आंखे भी सुन्दर हो तो सोने पर सुहागा वाला काम हो जाता है। क्युकि सुंदरता खास कर आंखों की अगर हो तो व्यक्ति इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। तो आज के इस लेख में हम आंखों को सुन्दर कैसे बनाए उसके बारे में बात करेंगे।
आंखों में सुंदरता की कमी किस वजह से होती है ?
हमारे खान–पान, गलत समय पर सोने की वजह भी कही न कही सुंदरता में कमी की वजह को माना जाता है। और क्या कमी मानी जाती है आंखों में सुंदरता के लिए हम उसके बारे में निम्न में बात करेंगे ;
-
आंखों का ध्यान न रखने और अनियमित मोबाइल का इस्तेमाल करने से भी आंखे ख़राब हो जाती है।
आंखों की सुंदरता या आंखों में कोई कमी न हो इसके लिए आपको आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब से जरूर मुलाकात करनी चाहिए।
आंखों को सुन्दर बनाने के तरीके क्या है ?
निम्न तरीको को अपनाकर आप आंखों की सुंदरता को बढ़ाने में कामयाब होंगे ;
-
आंखों की चमक को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे से डार्क सर्कल को दूर करना होगा। साथ ही स्किन को फ्रेश रखने का प्रयास भी करना है। डार्क सर्कल को दूर करने में बादाम का तेल आपकी बहुत मदद करेगा। आप सिर्फ 2 बूंद बादाम का तेल लेकर अपनी आंखों के आस–पास की त्वचा पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसे में आपको कुछ ही दिनों में आराम मिलेगा। बस इस प्रक्रिया को आपको दिन में दो बार करना है।
-
आंखों को सुन्दर बनाने के लिए ये तरीका भी काफी कारगर साबित होगा। अगर आप टीवी देख रहे है या कोई और काम कर रहे है, तो बीच–बीच में अपने हाथों की हथेलिया रगड़े और अपने आँखों पर लगाए। ऐसा करके आपको काफी आराम मिलेगा।
-
यदि आपका काम ऑफिस में कंप्यूटर पर ज्यादा है, तो बीच में एक या दो मिनट का ब्रेक लेकर आंखों को ऊपर नीचे घूमाने वाली एक्सरसाइज करे जिससे थकी हुई आंखों को आराम मिलेगा ।
-
इसके इलावा चेहरे और आँखों की ताजगी के लिए आंखों पर बर्फ रगड़नी चाहिए। जिससे आपको और आंखों को ताजगी महसूस होगी।
-
इसके इलावा चेहरे या आंखों के आस–पास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप खीरे को कदूकस करके उसका आइस बनाकर आंखों पर स्क्रब करे ऐसा करके आपके आंखों व त्वचा को ठंडक व सुकून मिलेगा।
-
आंखों की चमक व सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप कुछ खाने की चीजों को भी अपने रोजाना लाइफ में शामिल कर सकते है। खाने की चीजे जैसे अंगूर,कीवी,आंवला,टमाटर,बादाम आदि।
इसके इलावा यदि आपके आंखों में कोई परेशानी है, जैसे दूर या नजदीक का देखने में दिक्कत हो तो आप चुनाव कर सकते है, लेसिक सर्जरी पंजाब का।
सुझाव :
अगर आपके आंखों में परेशानी है या आपको देखने में दिक्कत आ रही है तो जल्द ही मित्रा आई हॉस्पिटल से सम्पर्क करे। पर आपकी आंखे बिल्कुल सही है और आपको सिर्फ अपने आंखों को ही सुन्दर बनाना है। तो आप उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे।
निष्कर्ष :
आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे। और आंखों के मामले में कुछ भी करने से पहले डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह ले।